Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • महाकुंभ भगदड़ मामले के बाद सीएम योगी फुल एक्शन में, माघ पूर्णिमा को लेकर मेले में अधिकारियों की फौज तैनात

महाकुंभ भगदड़ मामले के बाद सीएम योगी फुल एक्शन में, माघ पूर्णिमा को लेकर मेले में अधिकारियों की फौज तैनात

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संकेत दिया है कि मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ मेले में हुई भगदड़ के बाद किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. यही वजह है कि आगामी माघ पूर्णिमा पर कुंभ मेले में अधिकारियों की पूरी फौज तैनात की गई है. मौनी अमावस्या के दिन […]

Advertisement
  • February 11, 2025 3:01 am IST, Updated 2 weeks ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संकेत दिया है कि मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ मेले में हुई भगदड़ के बाद किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. यही वजह है कि आगामी माघ पूर्णिमा पर कुंभ मेले में अधिकारियों की पूरी फौज तैनात की गई है. मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज में हुए हादसे में आधिकारिक तौर पर 30 लोगों की मौत हो गई. उस दिन सात से आठ करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ मेले में संगम में स्नान करने आये थे.

इन्हें मिली जिम्मेदारी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीएस कार्तिकेय सिंह, जो एसडीएम लखीमपुर खीरी हैं, को महाकुंभ की विशेष ड्यूटी के लिए प्रयागराज भेजा गया है। वर्तमान में एसडीएम न्यायिक सिधौली सीतापुर के पद पर कार्यरत पीसीएस शैलेन्द्र कुमार मिश्र को महाकुंभ में विशेष ड्यूटी पर प्रयागराज भेजा गया है।

तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर

बता दें कि कुल मिलाकर यूपी के 28 पीसीएस अफसरों को तत्काल प्रभाव से महाकुंभ के लिए विशेष ड्यूटी पर प्रयागराज भेजा गया है. उत्तर प्रदेश के तीन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रैंक के आईएएस अधिकारियों को भी कुंभ की विशेष ड्यूटी के लिए प्रयागराज जाने को कहा गया है.

बेहतर सुविधा दिलाने के लिए लगाई गई ड्यूटी

कुंभ में बेहतर व्यवस्था के लिए इन अधिकारियों की तैनाती की गई है. योगी सरकार ने कुंभ में वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती की है ताकि भीड़ के दौरान स्थिति को संभाला जा सके. यूपीपीसीएल चेयरमैन को कुंभ में व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी भी दी गई है. यूपीपीसीएल के चेयरमैन आशीष गोयल के साथ 28 अधिकारी वहां भेजे गए हैं. 17 फरवरी तक कुंभ में बड़े पैमाने पर अधिकारियों की तैनाती रहेगी.

इन अफसरों का महाकुंभ में स्पेशल ड्यूटी

एडीएम न्यायिक बागपत सुभाष सिंह कुंभ में तैनात

एडीएम न्यायिक हाथरस शिवनारायण कुंभ में तैनात

एडीएम न्यायिक शामली परमानंद झा कुंभ में तैनात

संयुक्त मजिस्ट्रेट बाराबंकी राल्लापल्ली जगत साई कुंभ में तैनात

संयुक्त मजिस्ट्रेट अलीगढ़ शाश्वत त्रिपुरारी कुंभ में तैनात

संयुक्त मजिस्ट्रेट मेरठ कंडारकर कमल किशोर कुंभ में तैनात

ओएसडी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अभिषेक पाठक कुंभ में तैनात

ओएसडी नोएडा प्राधिकरण क्रांति शेखर सिंह कुंभ में तैनात

एडीएम न्यायिक संभल सतीश कुमार कुशवाहा कुंभ में तैनात

एडीएम नमामि गंगे बांदा मदन मोहन वर्मा कुंभ में तैनात

सचिव विकास प्राधिकरण मुजफ्फरनगर आदित्य कुमार प्रजापति कुंभ में तैनात

एडीएम नमामि गंगे झांसी योगेंद्र कुमार कुंभ में तैनात

एडीएम गाजियाबाद भूमि अध्यप्ति विवेक कुमार मिश्रा कुंभ में तैनात

एसडीएम सीतापुर कुमार चंद्रबाबू कुंभ में तैनात किए गए

एसडीएम सीतापुर शैलेंद्र मिश्रा कुंभ में तैनात किए गए

एसडीएम मऊ अशोक कुमार कुंभ में तैनात किए गए

एसडीएम सहारनपुर सुरेंद्र कुमार कुंभ में तैनात किए गए

एसडीएम हमीरपुर राजेश चंद्र कुंभ में तैनात

एसडीएम रायबरेली आशुतोष कुमार राय कुंभ में तैनात

एसडीम आगरा रतन कुंभ में तैनात

एसडीएम आगरा संजीव कुमार शाक्य कुंभ में तैनात

एसडीएम गाजियाबाद चंद्रेश कुमार कुंभ में तैनात

एसडीएम उन्नाव देवेंद्र प्रताप सिंह कुंभ में तैनात किए गए

एसडीएम उन्नाव प्रमेश श्रीवास्तव कुंभ में तैनात किए गए

एसडीएम मुजफ्फरनगर संजीव सिंह कुंभ में तैनात किए गए

एसडीएम मुजफ्फरनगर प्रवीण कुमार कुंभ में तैनात किए गए

एसडीएम मुजफ्फरनगर जयेंद्र सिंह कुंभ में तैनात किए गए

एसडीम लखीमपुर कार्तिकेय सिंह कुंभ में तैनात किए गए


Advertisement