Friday, September 20, 2024

हीट वेव से हो रही मौतों को लेकर CM योगी ने की बैठक, जानिए क्या कहा

लखनऊ। यूपी में लोग भीषण गर्मी से परेशान है। प्रचंड गर्मी पड़ने की वजह से जनता बेहाल है। यूपी के कई जिलों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। गर्मी के चलते लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गये है। तेज धूप और लू की वजह से लोगों की जान जा रही है। हीट वेव से बलिया में 8 दिन में 124 लोगों की मौत हो गई है। जबकि गोरखपुर के जिला अस्पताल में 12 घंटे के अंदर नाै मरीजों की मौत हुई है। इसी बीच आज सीएम योगी ने अपने आवास पर बैठक बुलाई थी।

लापरवाही से हुई मौत तो …

मालूम हो कि सीएम आवास पर हीट वेव से हो रही मौतों को लेकर बैठक हुई है। CM योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान अफसरों को निर्देश दिया है कि अगर लापरवाही से मौत हुई तो कड़ी कार्रवाई होगी। इस बैठक में मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव राजस्व प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, अपर मुख्य सचिव वन एवं राहत आयुक्त समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद थे।

पानी की होगी जांच

बता दें कि बलिया जिला अस्पतालों में लगातार हीट वेव के मरीज आ रहे हैं। लोगों को बिना वजह घरों से न निकलने की अपील की गई है। अस्पतालों में भर्ती गंभीर मरीजों के सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए हैं। सबसे अधिक मरीज बांसडीह और गड़वार से पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन दोनों ब्लॉक में पानी की भी जांच की जायेगी। अभी 100 से ज्यादा मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हैं।

Latest news
Related news