Friday, November 22, 2024

CM योगी ने दिव्यांग सफाईकर्मी की बेटी का कराया अन्नप्राशन, भाव विह्वल हो गए माता-पिता

लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिव्यांग सफाईकर्मी विवेक और उनकी पत्नी संध्या की मन्नत पूरी की। उन्होंने विवेक की सात महीने की बेटी का अन्नप्राशन कराया। गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह मंदिर परिसर में जब विवेक की सात महीने की बेटी का अन्नप्राशन कराया और आशीर्वाद दिया तो मां-बाप की आंखों से ख़ुशी के आंसू झलक पड़े।

मांगी थी मन्नत

विवेक ने कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि उनकी बिटिया का अन्नप्राशन मुख्यमंत्री के हाथों से हुआ। बता दें कि दिव्यांग विवेक शर्मा नगर निगम में आउटसोर्सिंग सफाईकर्मी हैं। वो छिड़काव का काम करते है। मंदिर परिसर में बने कर्मचारी आवास में पत्नी संध्या व अन्य परिजनों के साथ रहते हैं। उनका एक तीन साल का बेटा और सात माह की बेटी है। विवेक ने बताया कि उन्होंने गुरु गोरखनाथ से मन्नत मांगी थी कि उनकी बेटी का अन्नप्राशन गोरक्षपीठाधीश्वर के हाथों से हो।

सीएम ने बच्ची को गोद में लिया

बता दें कि सोमवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। तभी उनकी नजर कुर्सी पर बच्ची को गोद में लिए बैठे दिव्यांग व्यक्ति पर पड़ी। सीएम योगी ने जब उनसे समस्या पूछी तो उन्होंने मन्नत वाली बात बताई। जिसे सुनकर सीएम योगी मुस्कुराने लगे। उन्होंने तुरंत मासूम बच्ची को गोद में उठा लिया और उसे खीर खिलाया।

Latest news
Related news