Friday, September 20, 2024

सीएम योगी ने पश्चिम यूपी की धरती से दिया सियासी संदेश, चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण

लखनऊ। आज पूरा देश किसानों के मसीहा और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की 121वीं जयंती मना रहा है। हर साल 23 दिसंबर को उनकी जयंती को किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद के बिलारी में उनकी 51 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर जाट नेता व गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी और जाट सभा के पदाधिकारी मौजूद हैं। मालूम हो कि इस प्रतिमा का निर्माण जाट महासभा की ओर से कराया गया है। महासभा ने जयंत चौधरी को भी बुलाया था लेकिन वो पहुंचे नहीं।

सीएम ने किया चौधरी साहब को नमन

वहीं सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं चौधरी चरण सिंह को नमन करता हूं, उनकी 51 फीट की मूर्ति का उद्धघाटन करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ है। चौधरी साहब को भारत की अर्थव्यवस्था की सारी जानकारी थी। सीएम ने आगे कहा कि पहली बार 2 करोड़ किसानों को 15 किस्तों में 60 हजार करोड़ सम्मान निधि दी गई है। यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश हैं, यहां पर किसानों का सम्मान होता हैं। सरकार उनके परिश्रम को नतमस्तक होकर उन्हें सम्मानित करता हैं। हमने कृषि उत्पादन को 9 फ़ीसदी तक पहुंचाने का काम किया है। कृषि उत्पादन को तीन गुना रफ्तार से आगे बढ़ाएंगे, इससे उत्तर प्रदेश 1 ट्रिलियन इकोनामी को आसानी से प्राप्त कर सकेगी।

देश के 5वें प्रधानमंत्री

बता दें कि देश के 5वें प्रधानमंत्री एवं यूपी के सीएम रहे चौधरी चरण सिंह का जन्म 23 दिसंबर 1902 को यूपी के मेरठ के नूरपुर गांव में हुआ था। चौधरी चरण सिंह एक सामान्य परिवार से आते थे। इनके पिता का नाम चौधरी मीर सिंह था। पश्चिमी यूपी की माटी से निकला एक सामान्य नेता देश का प्रधानमंत्री बना। अपने जीवन काल में चौधरी चरण सिंह ने हमेशा किसानों और शोषितों के हितों के बारे में सोचा।

Latest news
Related news