लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज नए साल पर निर्देश दिया कि 6 से 10 जनवरी तक सभी स्कूलों और कॉलेजों में सड़क सुरक्षा नियमों से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। मुख्यमंत्री ने बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को यह निर्देश दिया। राज्य सड़क सुरक्षा परिषद. योगी ने कहा कि जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हर हाल में 5 जनवरी तक कर ली जाए.
जागरूकता की कमी
सीएम योगी ने कहा कि जागरूकता की कमी के कारण हर साल सड़क दुर्घटनाओं में हजारों मौतें होती हैं. उन्होंने इस कार्यक्रम को प्रदेश के सभी 75 जिलों में सुचारु रूप से संचालित करने के निर्देश दिये। योगी ने कहा कि इसके अलावा जिलों में हर माह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा बैठक हो, जिसमें सभी संबंधित अधिकारियों का मौजूद रहना अनिवार्य है।
समाधान की कार्ययोजना बनाई जाएं
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जिला स्तर पर किये गये कार्यों की प्रगति का हर तीन माह में शासन स्तर पर मूल्यांकन किया जाये. योगी ने यह भी कहा कि उन जिलों और स्थानों को चिन्हित किया जाए जहां अधिक दुर्घटनाएं होने की संभावना है और कारणों का पता लगाकर उनके समाधान की कार्ययोजना बनाई जाए.
जनता को जागरूक किया जाएं
योगी ने कहा कि राहगीरों और आम जनता को जागरूक किया जाए कि वे दुर्घटना देखकर भागें नहीं बल्कि घायलों को जल्द से जल्द नजदीकी अस्पताल या ट्रॉमा सेंटर ले जाएं. बैठक में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, नगर विकास मंत्री एके शर्मा, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.