Monday, September 30, 2024

CM योगी ने गर्भवती महिलाओं को दिया गिफ्ट…बच्चों को कराया अन्नप्राशन संस्कार

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कुपोषण से लड़ने के लिए पूरे देश को प्रेरित किया है। इस व्यापक अभियान की दिशा में विगत छह वर्षों में प्रदेश में भी काफी कार्य हुए हैं। सीएम योगी ने इस दौरान गोदभराई की रस्म निभाई और गर्भवती महिलाओं को उपहार स्वरूप दवाएं व पौष्टिक खाद्य सामग्री भेंट की। साथ ही कुछ कुछ बच्चों को खीर खिलाकर उनका अन्नप्राशन संस्कार भी कराया।

शराब माफिया करते थे पोषाहार की सप्लाई

वहीं सीएम योगी ने राज्य की पिछली सरकार पर भी निशाना साधा। सोमवार को लोकभवन में आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि एक समय उत्तर प्रदेश में शराब माफिया पोषाहार की सप्लाई करता था लेकिन हमारी सरकार ने नया मैकेनिज्म बनाया है।

प्रतिवर्ष होती थी 1200-1500 मौतें

सीएम योगी ने आगे कहा कि एक समय था जब पूरे प्रदेश में इंसेफेलाइटिस से प्रतिवर्ष 1200-1500 मौतें होती थीं। पूर्वी उत्तर प्रदेश तो इस बीमारी से बहुत प्रभावित था। 1977 से लेकर 2017 तक यानी इन 30 वर्षों में राज्य के लगभग 50,000 बच्चे इस बीमारी की चपेट में आये और उनकी मृत्यु हो गई लेकिन आज हम इंसेफेलाइटिस को समाप्त करने में सफल हुए हैं। मातृ और शिशु मृत्यु दर में गिरावट हुई है। ऐसा इसलिए संभव हो पाया क्योंकि माताओं और शिशुओं को पोषण आहार मिलना शुरू हुआ है।

Latest news
Related news