Thursday, September 19, 2024

महिलाओं को CM योगी ने दिया बड़ा तोहफा, अब इन्हें नहीं देना पड़ेगा रोडवेज बसों में किराया

लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले सीएम योगी ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल प्रदेश की 60 साल से अधिक आयु की महिलाओं को अब रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सौगात दी गई है। बुधवार को विधानसभा सत्र के दूसरे दिन अनुपूरक बजट पेश किया गया। जिसमें प्रतिकर भुगतान के लिए एक करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।

नहीं लेना पड़ेगा टिकट

योगी सरकार ने नई बसें खरीदने के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। जिसके बाद अब उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम एक हज़ार नई बसों को रोडवेज बसों के बेड़े में शामिल करने वाला है। एक हज़ार बसों में से 100 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जायेगी। बता दें कि राज्य में लंबे समय से बुजुर्ग महिलाओं के मुफ्त यात्रा की मांग हो रही थी। प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि अब 60 साल से अधिक आयु की महिलाओं को बसों में टिकट का किराया नहीं देना पड़ेगा।

बीजेपी को मिलेगा फायदा

प्रदेश के हापुड़, देवरिया, बरेली, गाजीपुर, जौनपुर, चित्रकूट, फर्रुखाबाद, संभल और चंदौली में सारथी हॉल सहित रोडवेज कार्यालय भवन बनाने की मंजूरी दी गई है। वहीं टोकन मनी के रूप में एक-एक लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। दरअसल लोकसभा चुनाव में अब बस कुछ ही महीने बचे हुए हैं। उसी कड़ी में योगी सरकार का यह कदम आधी आबादी को साधने की दिशा में बड़ा माना जा रहा है।

Latest news
Related news