लखनऊ। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने (Rajasthan CM Oath Ceremony)आज प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उनके साथ-साथ दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने भी डिप्टी सीएम पद के रूप में शपथ ली। पहली बार विधानसभा चुनाव जीतने वाले भजनलाल शर्मा आज से राजस्थान की कमान संभालेंगे। इसी […]
लखनऊ। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने (Rajasthan CM Oath Ceremony)आज प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उनके साथ-साथ दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने भी डिप्टी सीएम पद के रूप में शपथ ली। पहली बार विधानसभा चुनाव जीतने वाले भजनलाल शर्मा आज से राजस्थान की कमान संभालेंगे। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भजनलाल शर्मा और दोनों डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को शपथ लेने पर बधाई दी है।
सीएम योगी ने भजनलाल शर्मा, दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि भजनलाल शर्मा जी को राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की हार्दिक बधाई! आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और आपके कुशल नेतृत्व में राजस्थान समग्र विकास एवं सुशासन के नए आयाम स्थापित करेगा। वहीं दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को लेकर उन्होंने लिखा है कि दीया कुमारी जी एवं श्री प्रेमचंद बैरवा जी को राजस्थान के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की हार्दिक बधाई!
आप दोनों के सफल व उज्ज्वल कार्यकाल हेतु अनंत मंगलकामनाएं!
मालूम हो कि भजनलाल शर्मा ने आज यानि शुक्रवार को जयपुर में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस समारोह में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े दिग्गज नेता शामिल हुए। भजनलाल शर्मा राजस्थान की सांगानेर सीट से पहली बार विधायक बने हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने 199 में से 115 सीटों पर जीत हासिल कर प्रदेश में सरकार बनाई जबकि कांग्रेस पार्टी महज 69 सीटों पर ही सिमट कर रह गई।