लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में हाईटेंशन तार गिरने से यात्रियों से भरी बस में आग लग गई। इस हादसे में 6 से अधिक लोगों की मौत होने की आशंका जताई गई है। सीएम योगी ने गाजीपुर दुर्घटना पर दुःख जताया है। सीएम ने मृतकों को 5-5 लाख रुपया मुआवजे के तौर पर देने का ऐलान किया है। वहीं घायलों को आर्थिक सहायता के तौर पर 50-50 हजार की राशि दी जाएगी।
घटना हृदय विदारक
सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि जनपद गाजीपुर में एक दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। मृतकों के परिजनों को ₹5-5 लाख एवं गंभीर रूप से घायलों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता एवं उनके निःशुल्क उपचार के निर्देश दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
बस में 50 से 55 लोग सवार
हादसे में हताहत हुए लोग मऊ जिले के रहने वाले बताये गए हैं। ये लोग मऊ के रानीपुर थाना क्षेत्र के खिरिया गांव से शादी में शामिल होने के लिए गाजीपुर आ रहे थे। मरदह थाना क्षेत्र में महाहर धाम के पास बिजली का हाईटेंशन तार बस पर गिर गया। कहा जा रहा है कि बस में दुल्हन पक्ष के 50 से 55 लोग सवार थे। ये लोग मंदिर में शादी करवाने जा रहे थे।
मंदिर में होनी थी शादी
जानकारी के मुताबिक मऊ के खिरिया गांव के रहने वाले नंदू पासवान अपनी बेटी की शादी करवाने गाजीपुर के महाहर धाम जा रहे थे। उनकी बेटी की शादी मंदिर में होने वाली थी। दूल्हे पक्ष के लोग मंदिर पहुंच गए थे लेकिन दुल्हन पक्ष के लोगों के पहुंचने से पहले ही ये दर्दनाक हादसा हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस-प्रशासन की टीम पहुंची हुई है। स्थानीय लोग राहत-बचाव कार्य में जुट गए हैं।