लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज यानी 5 जून को 51 साल के हो गए हैं। इस अवसर पर उन्हें देश भर से बधाइयां और शुभकामनाएं मिल रहे हैं। वहीं सीएम योगी ने आज अपने दिन की शुरुआत गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक से की। आज विश्व पर्यावरण दिवस है तो इस मौके पर सीएम […]
लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज यानी 5 जून को 51 साल के हो गए हैं। इस अवसर पर उन्हें देश भर से बधाइयां और शुभकामनाएं मिल रहे हैं। वहीं सीएम योगी ने आज अपने दिन की शुरुआत गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक से की। आज विश्व पर्यावरण दिवस है तो इस मौके पर सीएम योगी ने पौधरोपण कर देश वासियों को इसकी बधाई दी। उन्होंने जनता दर्शन कार्यक्रम में फरियादियों की समस्याएं भी सुनी और उन्हें दूर करने का अधिकारियों को निर्देश दिया। बता दें कि सीएम योगी के जन्मदिवस पर आज राज्य के कई जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। काशी में विशेष गंगा आरती की गई है। सीएम योगी के जन्मदिवस पर आज देखिए उनके बचपन की अनदेखी तस्वीरें:-
सीएम योगी राजनेता बनने से पहले एक संन्यासी बने। अपने बचपन में वो भी सामान्य बच्चों की तरह ही थे। सीएम योगी की यह तस्वीर उनके बचपन की है।
यह तस्वीर 1991 में ऋषिकेश में ली गई थी। इनके साथ दिख रहे व्यक्ति का नाम संदीप बिष्ट है।
सीएम योगी की यह तस्वीर उनके स्कूल के दिनों की हैं। जिसमें वो अपने दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं।
सीएम योगी की यह तस्वीर जब वो स्कूल में थे तब की है। उस वक़्त अजय सिंह बिष्ट के रूप में योगी ऐसे दिखते थे।
सीएम योगी नाथ पंत की दीक्षा लेने के बाद अजय सिंह बिष्ट योगी आदित्यनाथ बन गए। अजय सिंह बिष्ट से योगी बनने के बाद की तस्वीर
यह तस्वीर तब की है जब सीएम योगी ने पहली बार लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। उनके चेहरे पर चुनाव जीतने की ख़ुशी साफ़ झलक रही हैं।