Saturday, November 23, 2024

रामलला के दरबार में सीएम योगी ने लगाई हाज़िरी, अयोध्या में 1 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट का लोकार्पण-शिलान्यास

लखनऊ। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज दोपहर 1 बजे के करीब अयोध्या पहुंचे। उन्होंने रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने GIC मैदान में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने यहां पर 4 दिनों से चल रहे किसान मेले का समापन किया। सीएम ने रामनगरी अयोध्या में 1 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास -लोकार्पण किया।

सीएम योगी ने किया जलपान

बता दें कि इसके बाद सीएम योगी रामनवमी की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। सीएम योगी की जनसभा में लोगों की भीड़ रही। अयोध्या पहुंचने पर सीएम ने सबसे पहले हनुमान गढ़ी में दर्शन-पूजन किया। इसके बाद वो रामलला के दरबार में पहुंचे। जहां उन्होंने रामलला का आशीर्वाद लिया। हनुमान गढ़ी में महंत राजूदास ने सीएम योगी को जलपान कराया।

देवीपाटन मंदिर में ठहरेंगे सीएम योगी

सीएम योगी अंबेडकरनगर में जनसभा कर अयोध्या पहुंचे हुए हैं। वो आयोध्या के बाद गोंडा जायेंगे, जहां पर जनसभा करेंगे। इसके बाद शाम में बलराम पहुंचेंगे। वहां पर सीएम योगी देवीपाटन मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे। बता दें कि रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के बाद सीएम योगी कई बार अयोध्या का दौरा कर चुके हैं।

Latest news
Related news