लखनऊ। बीते रविवार को चिलचिलाती धूप से राहत रही। यूपी में झांसी, फतेहपुर और कानपुर में ही पारा 45 से 46 के बीच रहा। कई शहरों में तापमान 40 से नीचे भी आया। प्रदेश में दिन के तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। कानपुर में रात का पारा 33.8 डिग्री रहा। जबकि बस्ती, इटावा में भी 30 डिग्री से ऊपर रहा, जबकि शेष शहरों में पारा 30 से नीचे पहुंच गया। शनिवार को ज्यादातर शहरों में न्यूनतम तापमान 30 से पार रिकार्ड हुआ था।
IMD ने जारी किया अलर्ट
प्रदेश में बादल, बौछारें और हवा के लुढ़कने से पारे में क्रमिक गिरावट जारी है। IMD के मुताबिक, अलीगढ़, आगरा, फुरसतगंज, गोरखपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर और आसपास बौछारें पड़ीं। अंबेडकरनगर, अमेठी, फर्रूखाबाद, जौनपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, प्रतीपगढ़ में भी बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, सोमवार को भी बादल छाए रहने के आसार हैं। 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवा चल सकती है और कुछ स्थानों पर लू का असर दिख सकता है, पर कुछ ही शहरों में ऐसा होने के आसार हैं।
सर्वाधिक तापमान वाले शहर
झांसी 45.2
कानपुर 45.2
फतेहपुर 46.2
40 से नीचे आया इन शहरों में पारा
सुल्तानपुर 39.0
बस्ती 39.0
बलिया 37.6
बहराइच 39.0
शाहजहांपुर 39.4
बाराबंकी 38.4
गोरखपुर 37.6