लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूल टाइमिंग में बदलाव किया है। इसे लेकर राज्य सरकार ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। दरअसल राज्य में ठंड और कोहरे का कहर लगातार बढ़ रहा है। शीतलहर के चलते रात का तापमान कम हो रहा है। ऐसे में छोटे बच्चों को […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूल टाइमिंग में बदलाव किया है। इसे लेकर राज्य सरकार ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। दरअसल राज्य में ठंड और कोहरे का कहर लगातार बढ़ रहा है। शीतलहर के चलते रात का तापमान कम हो रहा है। ऐसे में छोटे बच्चों को स्कूल आने-जाने में दिक्कत हो रही है। बढ़ती सर्दी का असर बच्चों के हेल्थ पर भी पड़ रहा है। जिसे देखते हुए सरकार ने स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया है।
राज्य सरकार के आदेशानुसार प्रदेश में अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर के कारण विद्यालयों का प्रदेश के समस्त बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों की कक्षाओं का समय अग्रिम आदेशों तक प्रातः 8:50 से अपरान्ह 02:50 के स्थान पर प्रातः 10:00 से अपरान्ह 03:00 बजे तक रहेगा।
बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दक्षिणी यूपी में आगामी 2-3 दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि प्रदेश के मध्यवर्ती तथा उत्तरी भाग में घने कोहरे के साथ- साथ कोल्ड डे की संभावना है। शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, बरेली, मुरादाबाद, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास इलाकों में शीत दिन होने की संभावना व्यक्त की गई है।