Thursday, September 19, 2024

हाथरस में हुए हादसे पर खड़गे समेत चंद्रशेखर ने दी प्रतिक्रिया, ट्वीट कर जताया दुःख

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद से बड़ी दुःखद खबर सामने आई है. यहां सत्संग में भगदड़ मचने के कारण 40 लोगों की मौके पर जान चली गई है। वहीं मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस हादसे को लेकर नेताओं ने दुःख प्रकट किया है। नेताओं में सीएम योगी, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत चंद्रशेखर ने प्रतिक्रिया दी है।

सीएम योगी ने दिए आदेश

मामले पर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। सीएम योगी ने हाथरस में हुए हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. सीएम योगी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने घायलों के समुचित उपचार के आदेश दिए हैं.

खड़गे ने ट्वीट कर जताया दुःख

खड़गे ने ट्वीट कर दुःख व्यक्त करते हुए लिखा, “उत्तर प्रदेश के हाथरस के सत्संग में भगदड़ मच जाने से कई श्रद्धालुओं की मृत्यु की खबर बेहद पीड़ादायक है। हादसे के दृश्य अत्यंत हृदयविदारक हैं। शोकाकुल परिवारों के प्रति हम गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करते हैं। सरकार एवं प्रशासन से आग्रह करते हैं कि घायलों के उपचार में कोई कमी न रखें व पीड़ितों को त्वरित मुआवज़ा उपलब्ध कराया जाए। विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि हादसे में पीड़ित लोगों को हर संभव मदद पहुँचाएँ”.

चंद्रशेखर आजाद ने जताया दुःख

सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने हाथरस हादसे पर दुःख जताया हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, ” हाथरस में सत्संग में हुए हादसे से मन दुःखी है। मृतकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। सरकार को इस हादसे की गहनता से जांच करनी चाहिए और मृतकों के परिवार को उचित मुआवज़ा देना चाहिए। इस हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं को नम ऑंखों से विदाई”.

सपा पार्टी ने जताया दुख

समाजवादी पार्टी ने हाथरस हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सपा की तरफ से कहा गया- हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में लोगों के हताहत होने की सूचना, अत्यंत दुःखद ! ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति दें, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना। शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो। जल्द से जल्द पूरा हो राहत कार्य, पीड़ित परिवारों को मुआवजा दे सरकार।

जान गंवाने वालों में 23 महिलाएं शामिल

हादसे में अब तक 27 डेड बॉडी सामने आई है। जिसमें 23 महिलाएं हैं, 3 बच्चे हैं, और एक पुरुष की डेड बॉडी हैं। मिली जानकारी के मुताबिक हाथरस जनपद क़े सिकंदराराऊ थानाक्षेत्र के फुलरई गांव में चल रहे भोले बाबा क़े सत्संग में भगदड़ मचने के कारण हादसा हुआ है। जिसमे वहां मौजूद अनेकों श्रद्धालुओं की जान चली गई. जान गंवाने वालों की डेड बॉडी एटा मेडीकल कॉलेज में भेजी गई है.

Latest news
Related news