Friday, September 20, 2024

CM योगी व राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मिले चंपत राय, श्रीराम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ कार्यक्रम का दिया निमंत्रण

लखनऊ। श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि महाराज ने सीएम योगी से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया। इसके अलावा चंपत राय और गोविंद देव गिरि महाराज ने प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से भी मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

तेजी से चल रहा काम

बता दें कि रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की जायेगी। इसे लेकर जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि महाराज लखनऊ पहुंचे और उन्होंने सीएम योगी को ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया। फिलहाल राम मंदिर का ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह से तैयार हो चुका है। साथ ही गर्भगृह और नृत्य मंडप के अलावा रंग मंडप का काम भी पूरा हो गया है।

अयोध्या में पहली कैबिनेट बैठक

22 जनवरी 2024 को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले करीब 2600 मजदूर 3 शिफ्ट में 24 घंटे काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य तय समय सीमा के अंदर पूरा हो जायेगा। वहीं कल पहली बार अयोध्या में रामलला के आशीर्वाद के बाद योगी कैबिनेट की बैठक हुई। इस दौरान लोक-कल्याण, सांस्कृतिक उत्थान, प्रौद्योगिकी, शिक्षा, नारी सशक्तिकरण, इंफ्रास्ट्रक्चर आदि से जुड़े कुल 14 प्रस्तावों पर निर्णय लिया गया।

Latest news
Related news