लखनऊ। मुजफ्फरनगर के श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजे में फैशन स्पलैश 2023 के अंतिम दिन का कैटवॉक खूब चर्चा में है। दरअसल यहां पर लड़कियों ने बुर्के में कैटवॉक किया जो कि वायरल हो गया है। वायरल वीडियो का जमीयत उलेमा ने विरोध किया है। जमीयत के मौलाना मुकर्रम कासमी ने भड़कते हुए इसे मुस्लिमों की भावनाओं को भड़काने वाला बताया। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि बुर्का किसी फैशन शो का हिस्सा नहीं है।
गलत चीजों में उलझाया जा रहा
संगठन ने कहा कि यह बेहद निंदनीय है। शिक्षा के बजाय बच्चों को गलत चीजों में उलझाया जा रहा है। बुर्का फैशन शो का हिस्सा नहीं हो सकता, इस तरह के लोगों पर क़ानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री मंदाकिनी एवं टीवी कलाकार राधिका गौतम ने छात्राओं का कैटवॉक और उनके बनाए ड्रेसेज का अवलोकन किया। कैटवॉक का थीम बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर आधारित था। रविवार रात फैशन डिजाइनिंग की 13 छात्राओं ने रैंप पर बुर्के में कैटवॉक किया, जिसका जमकर विरोध हो रहा है।
मुस्लिमों में बुर्के का इस्तेमाल…
सोमवार को जमीयत उलमा के जिला कन्वीनर मौलाना मुकर्रम काजमी ने इस पर नाराजगी जताते हुए शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया। इसे लेकर उनका कहना है कि बुर्के में कैटवॉक मुस्लिमों की भावनाओं को भड़काने वाला है। भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम नहीं होने चाहिए। मुस्लिमों में बुर्के का इस्तेमाल पर्दों के लिए किया जाता है।