लखनऊ। इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। इजरायल लगातार गाजा पट्टी पर बमबारी कर रहा है। इस युद्ध में दोनों तरफ से हज़ारों लोगों की मौत हो चुकी है। इस जंग में पश्चिमी देश खुलकर इजरायल के पक्ष में है। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा […]
लखनऊ। इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। इजरायल लगातार गाजा पट्टी पर बमबारी कर रहा है। इस युद्ध में दोनों तरफ से हज़ारों लोगों की मौत हो चुकी है। इस जंग में पश्चिमी देश खुलकर इजरायल के पक्ष में है। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि कोई भी इस मामले में भारत सरकार के विरुद्ध गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इसी बीच उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक मौलाना को गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि मौलाना ने फिलिस्तीन के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट किया था। जिसके बाद हमीरपुर पुलिस ने समाज में विद्वेष फैलाने और दंगा भड़काने की कोशिश करने आरोप में केस दर्ज करते हुए मौलाना को अरेस्ट कर लिया जबकि उसका एक साथी फरार है। दरअसल मौलाना ने हमास के आतंकियों को समुदाय विशेष का हितैषी बताया कर उनके समर्थन में लोगों को आगे आने की अपील की। पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद हरकत में आते हुए पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
बता दें कि गुरुवार को हुए बैठक में सीएम योगी ने वैश्विक स्तर पर चल रहे इजरायल-फिलिस्तीन विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि सभी जिलों के पुलिस कप्तान अपने क्षेत्र में धर्मगुरुओं से संवाद करें। इस दौरान उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस प्रकरण में कोई भी भारत सरकार के विचारों के विपरीत जायेगा तो उनकी इस हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। सोशल मीडिया हो या फिर कोई धर्मस्थल कहीं से भी किसी तरह का उन्मादी बयान सामने आया तो उन्हें नहीं बख्शा जाएगा। ऐसा करने का किसी ने कुत्सित प्रयास किया तो उसके खिलाफ तत्परता के साथ कार्रवाई की जाये।