लखनऊ। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पर रविवार देर रात हमला हो गया, जिसमें वे घायल हो गए. बता दें कि उनकी नाक पर चोट लगी है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जानकारी के मानें तो शहर कोतवाली के मोहम्मदपुर कठार गांव में एक शादी […]
लखनऊ। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पर रविवार देर रात हमला हो गया, जिसमें वे घायल हो गए. बता दें कि उनकी नाक पर चोट लगी है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जानकारी के मानें तो शहर कोतवाली के मोहम्मदपुर कठार गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए संजय निषाद पर कुछ लोगों ने हमला किया। मंत्री संजय निषाद ने सपा के समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया है।
इस घटना को लेकर संजय निषाद के X से एक पोस्ट किया गया है कि जिसमें लिखा है कि ‘संतकबीर नगर मोहम्मदपुर कठार के यादवों ने मत्स्य मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद पर हमला किया है। बताया गया कि संजय निषाद पर 20-25 लोगों ने हमला किया है. उनकी नाक पर चोट लगने के बाद ब्लीडिंग होने लगी, जिसके बाद समर्थक उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और वहां पर पट्टी कराई गई. इसके बाद संजय निषाद और उनके समर्थक अस्पताल और पुलिस चौकी के बाहर धरने पर बैठ गए।
बता दें कि समर्थकों ने सपा मुर्दाबाद के नारे लगाए. उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया है. फिलहाल, इस घटना के बाद राजनीति गरमा गई है. अभी तक पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं इस पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है.
इस घटना के बाद नाराज होकर निषाद पार्टी के तीनों विधायक धरने पर बैठे। सूचना पर पहुंचे जिले के एसपी सत्यजीत गुप्ता ने तहरीर लेकर मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया और नाराज मंत्री और समर्थकों को मनाने का प्रयास किया.