Wednesday, September 25, 2024

कोटावली नदी में फंसी बस, जेसीबी मशीन से 40 लोगों को निकाला बाहर

लखनऊ। यूपी के बिजनौर में मंडावली के कोटावाली नदी का जलस्तर बढ़ जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। इसी क्रम में कोटावाली नदी रपटे के बीच एक रोडवेज बस फंस गई। जिसमें 36 से अधिक यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि यह बस नजीबाबाद से हरिद्वार की तरफ जा रही थी। बस में सवार यात्रियों को निकालने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। जेसीबी मशीन से रेस्क्यू कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। जिसके बाद अब बस को भी निकाला जा रहा है।

जानिए क्या हुआ था

दरअसल तेज बारिश की वजह से भागूवाला क्षेत्र की कोटावाली नदी का जलस्तर शनिवार सुबह 7 बजे से बढ़ना शुरू हो गया। नौ बजे के करीब यात्रियों से भरी एक बस गुजर रही थी। तभी नदी के तेज बहाव में आने से यात्रियों से भरी बस रपटे के बीच जाकर दलदल में फंस गई। अचानक इस तरह से बस के फंसने से यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गयी।

बाल-बाल बची जान

नदी रपटे के बीच फंसी बस फिसलकर पत्थरों के सहारे रुक गयी। वहीं नदी पुल के पास खड़ी क्रेन ने बस को नदी में पलटने से बचा लिया। सीओ के नेतृत्व में रेस्क्यू अभियान चलाया गया। जिसके बाद जेसीबी मशीन से रेस्क्यू कर सभी 40 यात्रियों को बाहर निकाला गया।

Latest news
Related news