Friday, September 20, 2024

बाराबंकी में आधी रात को भरभराकर गिरी इमारत, 2 की मौत, कई लोग फंसे

लखनऊ। यूपी के बाराबंकी में एक बहुमंजिला इमारत गिरने से मलबे में दबकर दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 12 लोगों को रेस्क्यू कर बचा किया गया है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मौके पर राहत बचाव अभियान चल रहा है। जिन 12 लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया उनमे से 2 लोगों की मौत हो गयी। साथ ही आठ लोगों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। दूसरी तरफ मलबे में तीन और लोगों की फंसे होने की आशंका है।

जानिए मामला

बता दें कि फतेहपुर कस्बे में मोहल्ला काजीपुर वार्ड 2 में हाशिम का तीन मंजिला मकान बना हुआ था, जो सुबह करीब 3 बजे अचानक से ढह गया। इस हादसे में मलबे में दबकर रोशनी बानो और हकीमुद्दीन की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि हादसे के वक़्त करीब 16 लोग बिल्डिंग में मौजूद थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव टीम मौके पर पहुंची और लोगों को निकालना शुरू किया।

जानिए पुलिस ने क्या कहा?

बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह ने जानकरी देते हुए कहा कि रात करीब 3.10 पर घटना के बारे में सूचना मिली। पुलिस ने स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मिलकर 12 लोगों को मलबे से निकाला। परिवार के चार लोग पहले से किसी रिश्तेदार को देखने लखनऊ गए हुए थे। घटना के वक़्त घर में 16 लोग मौजूद थे।

Latest news
Related news