Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 11 बजे से शुरू होगा बजट सत्र, सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी

11 बजे से शुरू होगा बजट सत्र, सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी

लखनऊ। यूपी विधानसभा सत्र की शुरूआत आज से हो रही है। राष्ट्रपति के अभिभाषण से पहले ही विपक्ष के विधायकों ने महाकुंभ हादसे और कई अन्य मुद्दों को लेकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया है। विपक्षी विधायक के हाथों में तख्तियां और नैतिककता का अस्थि कलश लेकर विधानसभा पहुंचे हैं। वे चौधरी चरण सिंह की […]

Advertisement
Budget session
  • February 18, 2025 5:57 am IST, Updated 3 days ago

लखनऊ। यूपी विधानसभा सत्र की शुरूआत आज से हो रही है। राष्ट्रपति के अभिभाषण से पहले ही विपक्ष के विधायकों ने महाकुंभ हादसे और कई अन्य मुद्दों को लेकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया है। विपक्षी विधायक के हाथों में तख्तियां और नैतिककता का अस्थि कलश लेकर विधानसभा पहुंचे हैं। वे चौधरी चरण सिंह की मूर्ति के सामने धरने पर बैठे हैं।

सदन की शुरूआत अभिभाषण से

सत्र के पहले दिन सुबह 11 बजे दोनों सदनों के सदस्यों के समक्ष राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का अभिभाषण होगा। इसमे वह राज्य सरकार की उपलब्धियों और नीतियों की चर्चा करेंगी। वित्तमंत्री सुरेश खन्न गुरूवार 20 फरवरी को सद नें वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगे। यह योगी सरकार का 9वां बजट होगा। वहीं विपक्ष ने बजट सत्र में सरकार को तैयारी पूरी कर ली है। माना जा रहा है कि सपा पार्टी महाकुंभ हादसे में जातीय जनगणना मिल्कीपुर उपचुनाव, संभल हिंसा और कानून व्यवस्थआ के मुद्दों पर सरकार को घेरने का काम करेगी।

सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू किया

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज से विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। हमारी सरकार प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस सत्र में विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा हाथ में गगरी लेकर विधानसभा में प्रदर्शन किया। इसमें लिखा कि नैतिकता का ‘अस्थि कलश’। बजट सत्र शुरू होने से पहले सपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में गगरी और तख्तियां लेकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। गगरी में लिखा कि यह नैतिकता का अस्थि कलश है।

भाजपा पर भाईचारा मिटाने का आरोप

वहीं तख्तियों में विभिन्न नारे लिखकर भाजपा पर प्रदेश में भाईचारा मिटाने का आरोप लगाया। विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से पहले सपा कार्यकर्ताओं ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसमें सपा विधायक और विधान परिषद सदस्य शामिल रहें। विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार से शुरू होगा। इस साल का ये पहला बजट सत्र है। पिछले एक साल का सबसे लंबा सत्र होगा जो 5 मार्च तक चलेगा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से सदन की कार्यवाही शुरू होगी।


Advertisement