लखनऊ : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मंगलवार (23 जुलाई) को केंद्रीय बजट पेश की हैं। यह मोदी 3.0 सरकार का पहला केंद्रीय बजट है। इसमें वित्त मंत्री ने लगातार सातवां बजट पेश की है। इस बजट को लेकर विपक्षी दल के नेताओं समेत एनडीए के नेताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस बीच भाजपा […]
लखनऊ : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मंगलवार (23 जुलाई) को केंद्रीय बजट पेश की हैं। यह मोदी 3.0 सरकार का पहला केंद्रीय बजट है। इसमें वित्त मंत्री ने लगातार सातवां बजट पेश की है। इस बजट को लेकर विपक्षी दल के नेताओं समेत एनडीए के नेताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस बीच भाजपा सांसद रवि किशन ने केंद्रीय बजट का जिक्र करते हुए कहा यह बहुत शानदार बजट है, इसमें करतादाओं से लेकर गरीब, किसान, महिलाओं, निर्यात-आयात के लिए, मध्यम वर्ग, गरीब, किसान वर्ग के लिए बहुत कुछ है. बिहार बम-बम हो गया, बिहार, नालंदा युनिवर्सिटी के लिए ऐतिहासिक बजट है”.
वहीं केंद्रीय बजट 2024 पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट शानदार, जानदार है, गरीबों, किसानों, महिलाओं, युवाओं के लिए समर्पित है और देश को तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए एक मजबूत नींव रखने का काम किया गया है.
केंद्रीय बजट 2024 पर केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने कहा, “यह बजट पूरे देश के लिए एक संतुलित बजट है, जिसमें 4 स्तंभ हैं(महिला, युवा, किसान, गरीब). जैसे हम कहते हैं कि बिहार में बहार है NDA की सरकार है, बिहार को सुपर पैकेज दिया गया है।
LJP (रामविलास) की सांसद शंभावी चौधरी ने केंद्रीय बजट पर कहा, “बहुत खुशी की बात है, हमने बिहार को स्पेशल पैकेज व विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की थी. विशेष राज्य या विशेष पैकेज सिर्फ शब्द में अंतर था लेकिन हमारी मांग बस इतनी थी कि बिहार आगे बढ़े, अच्छी आर्थिक सहायता मिले जिससे बिहार आगे बढ़े और हमारा मानना है कि आज बिहार को वह आर्थिक सहायता मिली है, चाहे इंफ्रास्ट्रक्चर को देखें जिसमें 26 हजार करोड़ दिया गया है या विद्युत विभाग या बाढ़ शमन हो बिहार को बहुत कुछ दिया गया है. इस बजट में बहुत खूबसूरती से बिहार के पर्यटन को बढ़ावा दिया गया है. हम यही चाहेंगे कि आने वाले समय में बिहार जब NDA के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा तब NDA भी बिहार के साथ उतनी ही मजबूती से खड़ा रहेगा।”
केंद्रीय बजट 2024 पर मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, “महिलाओं की सुरक्षा को लेकर होना चाहिए था, (बजट में) कुछ भी नहीं है. किचन का ध्यान नहीं रखा गया है क्योंकि सरकार मंहगाई के बारे में कोई कदम नहीं उठाना चाह रही है.
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्रीय बजट पर कहा, अगर हम उत्तर प्रदेश को देखें तो निवेश की स्थिति क्या है? इनके जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं, वह कभी समय पर पूरे नहीं हुए. अच्छी बात है कि बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष योजनाओं से जोड़ा गया है लेकिन उत्तर प्रदेश जैसा राज्य जो प्रधानमंत्री देता है क्या वहां के किसानों के लिए बजट में कुछ है?” जब तक किसान और नौजवानों की पक्की नौकरी का इंतजाम नहीं होगा तब तक जनता को कोई बड़ा लाभ नहीं पहुंचेगा.