लखनऊ। गोंडा के कैसरगंज सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने योगी सरकार द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे बुलडोजर कार्रवाई को गलत ठहराया है। बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह बस्ती पहुंचे हुए थे, जहां पर समर्थकों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने अपने ही सरकार के बुलडोजर की कार्रवाई पर […]
लखनऊ। गोंडा के कैसरगंज सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने योगी सरकार द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे बुलडोजर कार्रवाई को गलत ठहराया है। बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह बस्ती पहुंचे हुए थे, जहां पर समर्थकों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने अपने ही सरकार के बुलडोजर की कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया।
बस्ती पहुंचे बृजभूषण शरण सिंह ने देवरिया में हुए हत्याकांड पर दुःख जताया और कहा कि यह कोई छोटी मोती घटना नहीं है। यह पूर्वांचल की सबसे बड़ी घटना है। यह घटना पूरी तरह से प्रशासन की लापरवाही है। प्रशासन की लापरवाही की वजह से यह दुखद घटना हुई है क्योंकि राजस्व मामलों के निपटारे में प्रशासनिक लेट लतीफी देखी जाती है। इस घटना में सीबीआई जांच के बारे में बात करते हुए बृजभूषण सिंह ने कहा कि CBI जांच प्रकरण को लटकाने का तरीका है।
वहीं जब पत्रकारों ने बुलडोजर वाली कार्यवाही पर सवाल किया तो बृजभूषण शरण सिंह ने अपने ही सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं शुरुआत से ही बुलडोजर वाली राजनीति के विरोध में रहा हूं क्योंकि घर बहुत मुश्किलों से बनता है। देवरिया मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए हालांकि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।