Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Brij Bhushan Singh: कैसरगंज सीट से टिकट को लेकर बोले बृजभूषण, कहा- होइए वही जो राम रचि राखा

Brij Bhushan Singh: कैसरगंज सीट से टिकट को लेकर बोले बृजभूषण, कहा- होइए वही जो राम रचि राखा

लखनऊ। कल 19 अप्रैल 2024 (शुक्रवार) से देश भर में लोकसभा चुनाव शुरू होने जा रहे हैं। इसे लेकर भाजपा ने भी यूपी की ज्यादातर सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। लेकिन अभी भी दो सीटों पर प्रत्याशी को लेकर सवाल बना हुआ है। जिसमें एक सीट रायबरेली और दूसरी सीट कैसरगंज […]

Advertisement
Brij Bhushan Singh
  • April 18, 2024 7:28 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। कल 19 अप्रैल 2024 (शुक्रवार) से देश भर में लोकसभा चुनाव शुरू होने जा रहे हैं। इसे लेकर भाजपा ने भी यूपी की ज्यादातर सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। लेकिन अभी भी दो सीटों पर प्रत्याशी को लेकर सवाल बना हुआ है। जिसमें एक सीट रायबरेली और दूसरी सीट कैसरगंज है। बता दें कि इस समय कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) सांसद हैं और वो लगातार इस यहां से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। लेकिन अभी भी इस सीट से बीजेपी ने अपने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है। अब सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

क्या बोले बृजभूषण?

दरअसल, जब बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) से कैसरगंज सीट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने श्रीरामचरितमानस की एक चौपाई दोहरा दी। उन्होंने कहा, होइए वही जो राम रचि राखा। बता दें कि दो दिन पहले ही बीजेपी ने देवरिया से अपने प्रत्याशी की घोषणा की थी लेकिन अभी भी कैसरगंज सीट पर सस्पेंस बना हुआ है।

चर्चा में रही कैसरगंज सीट

बता दें कि कैसरगंज सीट उस वक्त चर्चा में आई जब सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने शोषण का आरोप लगाया। फिलहाल, महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए इस आरोप का मामला कोर्ट में चल रहा है। यही कारण है कि भाजपा ने अभी तक इस सीट पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।

वहीं कैसरगंज सीट पर पांचवें चरण में चुनाव होना है। ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी शुरू के तीन चरणों के मतदान के बाद ही इस सीट पर कोई निर्णय लेगी। साथ ही ये भी चर्चा है कि भाजपा कैसरगंज से बृजभूषण की पत्नी को भी टिकट दे सकती है।

ये भी पढ़ें- BSP ने तीसरे फेज के चुनाव के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट मायावती सहित ये नेता करेंगे प्रचार


Advertisement