Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ‘मोहब्बत की दुकान से 200 करोड़ की काली कमाई’, भूपेंद्र चौधरी ने धीरज साहू पर साधा निशाना

‘मोहब्बत की दुकान से 200 करोड़ की काली कमाई’, भूपेंद्र चौधरी ने धीरज साहू पर साधा निशाना

लखनऊ। झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू और उनके करीबियों के ठिकानों से अब तक 300 करोड़ से ज्यादा का कैश मिल चुका है। आयकर विभाग ने साहू और उनके करीबियों के तीन राज्यों झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में स्थित 10 ठिकानों से यह कैश बरामद किया है। इसे लेकर बीजेपी शनिवार […]

Advertisement
  • December 9, 2023 9:45 am IST, Updated 1 year ago

लखनऊ। झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू और उनके करीबियों के ठिकानों से अब तक 300 करोड़ से ज्यादा का कैश मिल चुका है। आयकर विभाग ने साहू और उनके करीबियों के तीन राज्यों झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में स्थित 10 ठिकानों से यह कैश बरामद किया है। इसे लेकर बीजेपी शनिवार को देश भर में प्रेस कॉफ्रेंस कर रही है। इसी कड़ी में यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने लखनऊ में मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने गांधी परिवार, कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला।

गांधी परिवार का करप्शन सेंटर

भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी की गारंटी है कि कांग्रेस ने जनता से जो लूटा है उसका पाई-पाई लौटना पड़ेगा। घमंडिया गठबंधन में भ्रष्टाचार, लूट, कमीशनखोरी और दलाली की गारंटी है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 200 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि बरामद हुई है। इससे साफ़ पता चलता है कि कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन का एक ही उद्देश्य है और वो है भ्रष्टाचार करना। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस को अपना नाम गांधी परिवार का करप्शन सेंटर रख लेना चाहिए। कांग्रेस के मोहब्बत की दुकान से 200 करोड़ की काली कमाई निकल कर सामने आई है।

नोटों की गिनती अब तक जारी

बता दें कि आयकर विभाग ने यह कैश ओडिशा के टिटलागढ़, संबलपुर और बोलांगीर स्थित ठिकानों से बरामद किया है। शुक्रवार को छापेमारी के तीसरे दिन 6 बड़ी और 6 छोटी मशीनों से जब्त किए गए नोटों की गिनती हुई. इस दौरान जब्त हुए कैश का आंकड़ा 300 पार कर गया। फिलहाल अभी तक कैश की गिनती जारी है। आयकर विभाग के महानिदेशक संजय बहादुर ने कहा है कि कैश की मात्रा इतनी ज्यादा है कि अभी उसे गिनने में 2 दिन और लग सकते हैं


Advertisement