Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सीतापुर में आजम खान की मौजूदगी से भाजपा की बढ़ेगी टेंशन! इन सीटों पर बदलेगा समीकरण

सीतापुर में आजम खान की मौजूदगी से भाजपा की बढ़ेगी टेंशन! इन सीटों पर बदलेगा समीकरण

लखनऊ। सपा के कद्दावर नेता आजम खान को रामपुर जेल से सीतापुर की जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। इसे लेकर प्रदेश में सियासी हलचल पैदा हो गई। सपा ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि आज़म खान को मुस्लिम होने की सजा मिल रही है। उन्हें इसी वजह से परेशान किया जा रहा […]

Advertisement
Azam Khan Case
  • October 23, 2023 11:18 am IST, Updated 1 year ago

लखनऊ। सपा के कद्दावर नेता आजम खान को रामपुर जेल से सीतापुर की जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। इसे लेकर प्रदेश में सियासी हलचल पैदा हो गई। सपा ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि आज़म खान को मुस्लिम होने की सजा मिल रही है। उन्हें इसी वजह से परेशान किया जा रहा है। दूसरी तरफ कांग्रेस भी आज़म खान को लेकर नरम रुख दिखा रही है। आज़म खान मुस्लिमों के सबसे बड़े नेताओं में से एक है तो ऐसे में माना जा रहा है कि सीतापुर में उनकी मौजूदगी से आसपास की सीटों के समीकरण बदले हुए नजर आ सकते हैं।

सपा-कांग्रेस समर्थन में

मालूम हो कि जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को 7-7 साल की सजा सुनाई गई है। रविवार को आज़म खान को रामपुर से सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया। ऐसे में आज़म खान की मौजूदगी से आसपास के मुस्लिम प्रभावित हो सकते हैं। सपा के पक्ष में मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण हो सकता है। ऐसे में सपा खुलकर आज़म खान के सपोर्ट में आ गई है।

इन सीटों पर पड़ेगा असर

आज़म खान के सीतापुर में रहने से हरदोई, कैसरगंज, मोहनलालगंज, लखीमपुर खीरी, बहराइच, गोंडा, शाहजहांपुर और धौरहरा सीट पर असर पर सकता है। आगामी लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर मुस्लिम वोटरों के ध्रुवीकरण का प्रभाव देखने को मिल सकता है। ऐसे में सपा और कांग्रेस दोनों आज़म खान के सहनभूति दिखाने में पीछे नहीं हट रहा। बताया जा रहा है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव उनसे मिलने जल्द ही सीतापुर जेल जा सकते हैं।


Advertisement