Thursday, November 21, 2024

भाजपा की दूसरे दिन की बैठक शुरू, लोकसभा चुनाव को लेकर हो रही तैयारियां

लखनऊ। भाजपा कार्ययालय में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण टोली के साथ बैठक की जा रही है. पार्टी के प्रदेश भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए प्रशिक्षित करेगी।

भाजपा बैठक का आज दूसरा दिन

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर केंद्र में सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने और रणनीतियों को बनाने में लगी हुई है. पहले दिन पदाधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव के लिए रोडमैप तैयार करने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ रविवार यानी आज बैठक कर रहे हैं.

7 अगस्त से प्रशिक्षण कार्यक्रम

जानकारी के मुताबिक भाजपा उत्तर प्रदेश के अगस्त से शुरू होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम पर बैठक कर रहे हैं. इसके माध्यम से क्षेत्रीय स्तर पर निकाय और पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। भाजपा राष्ट्रिय संगठन महामंत्री की बैठक में महामंत्री धर्मपाल सिंह और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी उपस्थित रहें।

पहले दिन क्या हुई चर्चा ?

बैठक के पहले दिन बीएल संतोष ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी 80 सीटें जीतने के लिए अब बूथ पर जातीय समीकरण के लिहाज से मजबूती हासिल करनी है। उन्होंने कहा कि युवा, महिला, शिक्षक, ट्रक चालक, कार ड्राइवर, डिलीवरी पर्सन, आंगनबाड़ी सेविका और संविदा कर्मचारीयों के बीच नया वोट बैंक बनाना है। उन्होंने कहा कि कार ड्राइवर और डिलीवरी पर्सन बड़ा वोट बैंक हैं, उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। बड़े शहरों में इनकी संख्या 80 हजार से एक लाख तक है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार प्रत्येक जाति के लोगों से संपर्क करना है.

Latest news
Related news