लखनऊ। यूपी नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने सभी 17 मेयर सीटें जीतकर अपने विरोधी पार्टी को तगड़ा झटका दिया है। सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है। गोरखनाथ मंदिर के प्रभाव वाले वार्ड से भाजपा उम्मीदवार हकीकुन निशा ने जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। बता दें कि हकीकुन […]
लखनऊ। यूपी नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने सभी 17 मेयर सीटें जीतकर अपने विरोधी पार्टी को तगड़ा झटका दिया है। सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है। गोरखनाथ मंदिर के प्रभाव वाले वार्ड से भाजपा उम्मीदवार हकीकुन निशा ने जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। बता दें कि हकीकुन निशा गोरखपुर में बीजेपी की पहली मुस्लिम महिला पार्षद बन गई है।
बीजेपी के टिकट पर किसी मुस्लिम महिला ने गोरखपुर के किसी वार्ड से जीत दर्ज कर सबको चौंका दिया है। दरअसल सीटों के नए आरक्षण की वजह से गोरखपुर में बाबा गंभीरनाथ वार्ड महिला के लिए आरक्षित हो गई थी। बीजेपी ने इस वार्ड से हकीकुन निशा को चुनावी मैदान में उतारा। उनके पति बरकत अली गोरखनाथ मंदिर से जुड़े हुए हैं। साथ ही में गोरखपुर में बीजेपी किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष है। चुनाव में भाजपा ने हकीकुन निशा को टिकट दिया तो समाजवादी पार्टी ने निर्दलीय प्रत्याशी शाहीन को समर्थन दिया। हालांकि हकीकुन निशा ने सपा समर्थित शाहीन को 647 वोटों के अंतर से पराजित कर दिया।
सीएम योगी जब रविवार को नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से मिले तो उस दौरान हकीकुन निशा भी गोरखनाथ मंदिर में मौजूद थी। उन्होंने सीएम योगी के पैर छूकर आशीर्वाद लिए। इस दौरान हकीकुन निशा ने कहा कि महाराज जी के नेतृत्व में गोरखपुर के विकास के लिए काम करूंगी। बता दें कि साल 2014 में नरेंद्र मोदी की रैली गोरखपुर में होनी थी। जिसके बाद ग्राउंड दिलवाने में बरकत अली ने काफी मदद की थी।