Friday, November 22, 2024

नए संसद भवन पर जारी घमासान के बीच बोले भाजपा सांसद रवि किशन-विपक्ष को पीएम मोदी से तकलीफ

लखनऊ। नए संसद भवन का 28 मई को उद्घाटन होने वाला है। लेकिन इससे पहले देश में सियासी घमासान मचा हुआ है। मुख्य विपक्षी पार्टियां उद्घाटन का विरोध कर रही है। उनका कहना है कि संसद भवन का उद्घाटन पीएम मोदी के हाथों नहीं बल्कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों होना चाहिए। विपक्ष इसे राष्ट्रपति मुर्मू का अपमान मान रही है। इसी बीच बीजेपी सांसद रवि किशन का बयान सामने आया है।

दुनिया के लिए PM हीरो

नये संसद भवन पर जारी घमासान के बीच भाजपा सांसद रवि किशन ने विपक्ष को लेकर कहा है कि जनता चाहती है शुभ काम पीएम मोदी के हाथों से हों लेकिन विपक्ष को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तकलीफ है। गांधी परिवार ने न जाने कितनी जगहों का उद्घाटन किया है लेकिन उन्हें पीएम मोदी से दिक्कत है। पूरी दुनिया आज पीएम को हीरो बोल रही है। विपक्षी दलों को इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनना चाहिए।

सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त

बता दें कि नए संसद भवन का कल उदघाटन है। विपक्षी दलों के विरोध के कारण दिल्ली पुलिस एक्शन में आ गई है। उद्घाटन समारोह की सुरक्षा व्यवस्था 26 जनवरी और 15 अगस्त की तरह होगी। सुरक्षा को देखते हुए 28 मई की सुबह से ही दिल्ली की सभी सीमाओं को सील कर दिया जाएगा। इसे लेकर गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ पुलिस की लगातार बैठकें हो रही हैं।

Latest news
Related news