लखनऊ। यूपी के अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण पत्र भेजना शुरू कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक अब तक 3 हज़ार से अधिक VVIP मेहमानों को निमंत्रण भेजा गया है। सबसे पहले निमंत्रण पत्र पीएम मोदी को भेजा गया था। इसके अलावा विदेशों के भी कई मेहमानों को निमंत्रण मिला है।
कई दिग्गज होंगे शामिल
जानकारी के मुताबिक बीजेपी के कई दिग्गज नेता भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। भारतीय जनता पार्टी के लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती समेत कई बड़े नेताओं को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है। इसके अलावा अमिताभ बच्चन, विराट कोहली, अक्षय कुमार, आशा भोंसले, सचिन तेंदुलकर, रतन टाटा, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी को भी निमंत्रण भेजा जा चुका है। ट्रस्ट ने इस समारोह में शामिल होने के लिए मशहूर टीवी सीरियल रामायण के कलाकारों को भी आमंत्रित किया है।
पीएम करेंगे पहली आरती
इसी बीच बताया जा रहा है कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि परिसर में नवनिर्मित राममंदिर में रामलला की नई मूर्ति की पहली आरती पीएम मोदी उतारेंगे। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने जानकारी दी कि काशी के शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती के मार्गदर्शन में आचार्यों की टोली का चयन किया गया है। काशी के वैदिक विद्वान लक्ष्मीकांत दीक्षित इसमें प्रमुख आचार्य रहेंगे। उनके साथ डेढ़ सौ पंडितों मौजूद रहेंगे जो विभिन्न पारायण, पाठ और यज्ञ आदि करेंगे। 17 जनवरी को रामलला की अचल मूर्ति की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।