Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • प्रतापगढ़ में बड़ा सड़क हादसा , टेंपो और टैंकर की टक्कर में 8 लोगों की गई जान

प्रतापगढ़ में बड़ा सड़क हादसा , टेंपो और टैंकर की टक्कर में 8 लोगों की गई जान

लखनऊ। यूपी के प्रतापगढ़ में बड़ा हादसा हुआ है। जहां टेंपो और टैंकर की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हैं। घायलों की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। बता दें कि घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। जानिए क्या हुआ हादसा लीलापुर […]

Advertisement
  • July 10, 2023 12:07 pm IST, Updated 2 years ago

लखनऊ। यूपी के प्रतापगढ़ में बड़ा हादसा हुआ है। जहां टेंपो और टैंकर की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हैं। घायलों की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। बता दें कि घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

जानिए क्या हुआ

हादसा लीलापुर के मोहनगंज बाजार में हुआ है। टेंपो सवारी भरकर प्रतापगढ़ की ओर जा रहा था। साथ ही टैंकर मोहनगंज की ओर से आ रहा था। तेज रफ़्तार टैंकर ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे टेंपो के परखच्चे उड़ गए। टेंपो में सवार 8 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इलाके में पसरा सन्नाटा

वहीं हादसे के बाद टैंकर की गैस लीकेज हो गई, जिससे आवाजाही बंद करवा दिया गया है। इस हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजवाया। एक साथ 8 जाने चली जाने से लोग स्तब्ध दिखे। पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है।


Advertisement