Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • योगी सरकार का बड़ा फैसला, स्कूल वैन में CCTV लगाना हुआ ज़रूरी

योगी सरकार का बड़ा फैसला, स्कूल वैन में CCTV लगाना हुआ ज़रूरी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने स्कूली छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए एक बड़ा और अहम निर्देश जारी किया है। दरअसल सरकार ने अब स्कूली बस में CCTV लगाना अनिवार्य कर दिया है। परिवहन के प्रमुख सचिव एल वेंकटेश्वरलू ने एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि यह नियम अधिसूचना के प्रकाशन […]

Advertisement
CM Yogi
  • January 2, 2024 9:50 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने स्कूली छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए एक बड़ा और अहम निर्देश जारी किया है। दरअसल सरकार ने अब स्कूली बस में CCTV लगाना अनिवार्य कर दिया है। परिवहन के प्रमुख सचिव एल वेंकटेश्वरलू ने एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि यह नियम अधिसूचना के प्रकाशन के तीन महीने बाद से लागू हो जायेगा।

सभी स्कूल वैन में लगेंगे कैमरे

बता दें कि 29 दिसंबर को जारी पत्र के मुताबिक बच्चों की सुरक्षा के लिए अब सभी स्कूली वैन में सीसीटीवी अनिवार्य है। जानकारी के अनुसार यह प्रावधान उत्तर प्रदेश मोटर वाहन नियमावली में पहले से ही मौजूद है। कुछ स्कूल बैन में सीसीटीवी कैमरे लगाए भी गए हैं। जारी हुए नए नोटिफिकेशन में अब राज्य के सभी स्कूल वैन में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

अप्रिय घटना पर लगेगी लगाम

अधिकारियों के मुताबिक बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इससे स्कूल वैन की निगरानी भी हो जाएगी। इसके अलावा बच्चों के साथ होने वाली अप्रिय घटना पर लगाम लगेगी। CCTV प्राइवेट स्कूल वैन और स्कूलों को अपने निजी वैन में भी लगाने होंगे।


Advertisement