लखनऊ। यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कालपी सीएचसी प्रभारी को सीएचसी से हटा दिया है। दरअसल CHC प्रभारी उदयवीर का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो नशे में धुत था। बता दें कि वायरल वीडियो में देखा गया था कि ऑन ड्यूटी डॉक्टर नशे की हालत में मरीज के […]
लखनऊ। यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कालपी सीएचसी प्रभारी को सीएचसी से हटा दिया है। दरअसल CHC प्रभारी उदयवीर का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो नशे में धुत था। बता दें कि वायरल वीडियो में देखा गया था कि ऑन ड्यूटी डॉक्टर नशे की हालत में मरीज के बेड पर लेटा हुआ है।
इस दौरान कर्मचारियों ने उन्हें जगाने के बहुत प्रयास किया लेकिन डॉक्टर नहीं जगा। जिसके बाद जालौन सीएमओ ने सख्त कार्रवाई की बात कही थी। वहीं अब स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सीएचसी प्रभारी को हटा दिया गया है।
ब्रजेश पाठक ने ट्वीट कर कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, काल्पी जालौन में अव्यवस्थाओं व ड्यूटी के दौरान चिकित्सालय में शयन करने संबंधी प्रकरण का संज्ञान लेते हुए मेरे द्वारा दिये गये आदेश के क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी, जालौन द्वारा उक्त चिकित्साधिकारी को सी०एच०सी०, काल्पी से हटा दिया गया है। दोषी चिकित्साधिकारी के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही भी की जायेगी।