लखनऊ। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा यूपी पहुंच चुकी है। शुक्रवार को राहुल गांधी ने चंदौली बॉर्डर से उत्तर प्रदेश में एंट्री की। इस दौरान वहां पर यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ता पहुंचे हुए थे। राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए […]
लखनऊ। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा यूपी पहुंच चुकी है। शुक्रवार को राहुल गांधी ने चंदौली बॉर्डर से उत्तर प्रदेश में एंट्री की। इस दौरान वहां पर यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ता पहुंचे हुए थे। राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला।
केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आज किसानों और गरीबों की जमीन छीनी जा रही है। देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है। हालांकि आपको टीवी पर नहीं देखने को मिलेगा कि महंगाई बढ़ी है। मोदी मीडिया आपको इसके बदले अमिताभ बच्चन दिखा देंगे, ऐश्वर्या राय दिखा देंगे। पाकिस्तान दिखाएंगे लेकिन महंगाई और बेरोजगारी कोई नहीं दिखायेगा।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि आज भारत दो हिस्सों में बंट गया है। एक तरफ़ गरीब और बेरोज़गार लोग हैं वहीं दूसरी तरफ एक प्रतिशत लोग प्लेन में घूमते हैं। ग़रीबों के लिए मज़दूरी का रास्ता खुला है लेकिन अरबपति या मोदी जी के दोस्तों के लिए कोई भी ज़मीन, एयरपोर्ट, रेलवे कुछ भी ले सकते हो। दो तरफ का हिंदुस्तान हैं एक में ऐश्वर्या राय नाचती हुई दिखेंगी और दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान बल्ले-बल्ले करते नजर आएंगे। बता दें कि राहुल ने राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर कहा कि कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी दिखे, अमिताभ बच्चन दिखे, अड़ानी-अंबानी दिखे लेकिन एक भी गरीब नहीं दिखा।