Thursday, October 3, 2024

भाड़ई रेलवे स्टेशन: पातालकोट एक्सप्रेस के दो डिब्बों में लगी आग, मची चीख-पुकार

लखनऊ। यूपी के आगरा जिले के मलपुरा थाना के भाड़ई रेलवे स्टेशन के पास पातालकोट एक्सप्रेस (14624) के दो डिब्बों में आग लग गई। पातालकोट एक्सप्रेस पंजाब के फिरोजपुर से मध्य प्रदेश के सिवनी जाती है। बुधवार दोपहर हुई इस घटना के पीछे की वजह अब तक नहीं पता चला है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक आग की चपेट में आने से दो यात्री झुलस गए हैं। वहीं ट्रेन में लगी आग से चीख-पुकार मच गई।

आग बुझाने में जुटे लोग

ग्रामीणों की मदद से रेलवे अधिकारी आग पर काबू करने की कोशिश कर रहे हैं। मौके पर पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड पहुंची हुई है। थाना पुलिस और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स यानी आरपीएफ घटनास्थल पर मौजूद है। आग बुझाने के लिए सभी काफी मशक्क्त कर रहे हैं।

जानिए क्या बोला भारतीय रेलवे

वहीं भारतीय रेलवे ने इस बारे में जानकारी दी कि आगरा-धौलपुर के बीच ट्रेन पातालकोट एक्सप्रेस में धुआं निकलने की सूचना मिली। इंजन से चौथे कोच जीएस कोच में धुआं देखा गया। ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया और कोच को अलग कर दिया गया। किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है।

जानिए क्या बोली पुलिस

घटना के बारे में सोनम कुमार (डीसीपी पश्चिम, आगरा) ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि पातालकोट एक्सप्रेस के जनरल के दो बोगियों में आग लग गई जिसके बाद पुलिस को तुरंत वहां भेजा गया। 5 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी,सभी यात्री को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है जो घायल हुए है उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Latest news
Related news