लखनऊ। अगर आप गाड़ी का कई बार चालान कटवा चुके है तो आपके लिए बुरी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री योगी ने नए साल के पहले दिन बुधवार को सड़क सुरक्षा परिषद की मीटिंग ली। इसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बार-बार सड़क सुरक्षा नियमों को नजरअंदाज कर रहे वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जागरुकता कार्यकर्म चलाना
सीएम योगी ने कहा कि जिनकी गाड़ी का कई बार चालान कट चुका हैं, उनके ड्राइविंग लाइसेंस रद्द होंगे। बैठक में उन्होंने सभी विभागों को सड़क सुरक्षा से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 5 जनवरी तक हर हाल में बैठक पूरी कर ली जाए। 6 से 10 जनवरी तक सभी स्कूलों-कॉलेजों में सड़क सुरक्षा नियमों से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि महाकुम्भ में बेहतर यातायात मुहैया कराने के लिए पीआरडी और होमगार्डों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
लोगों की मौत राज्य के लिए क्षति
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में हर साल हो रही 23-25 हजार मौतें देश और राज्य दोनों के लिए हानि है। यह दुर्घटनाएं जागरूकता की कमी में होती हैं। सड़क सुरक्षा माह केवल लखनऊ तक ही सीमित न रही, बल्कि इसे प्रदेश के सभी 75 जनपदों में सुचारू रूप से चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी हर महीने जनपदों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा की बैठक हो।
बैठक में यह लोग रहे मौजूद
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, आरटीओ, नगर आयुक्त, जिला विद्यालय निरीक्षक, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आदि सभी मौजूद रहे।