Tuesday, October 1, 2024

बरसाना: भीड़ के दबाव में दम घुटने से 2 श्रद्धालुओं की मौत

लखनऊ। आज पूरे देश में राधाष्टमी की धूम है। मथुरा और वृंदावन में राधाष्टमी की अलग ही चहल-पहल देखने को मिल रही है। मंदिरों में राधा रानी के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही। इसी बीच मथुरा के बरसाने में संदिग्ध हालत में 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि राधाष्टमी पर दर्शन करने के लिए ये बरसाना पहुंचे हुए थे। वहीं संदिग्ध हालत में हुई मौत से हड़कंप मच गया है। आशंका जताई जा रही है कि भीड़ के दबाव में दम घुटने से दोनों श्रद्धालुओं की मौत हुई है।

2 लाख से अधिक भीड़

यह दुर्घटना बरसाना के लाडली जी के मंदिर में आज सुबह हुई है। जहां पर सुबह में अभिषेक-पूजन के दौरान यह हादसा हुआ। अधिक भीड़ इकठ्ठा हो जाने की वजह से दो लोगों का दम घुट गया, जिससे उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लाडली जी मंदिर में 2 लाख के करीब श्रद्धालु पहुंचे हुए थे। वहीं घटना के बाद मथुरा एसएसपी शैलेश पांडेय समेत प्रशासकीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बाकी लोगों को सुरक्षित परिसर से बाहर निकाला।

राधाष्टमी मनाने पहुंचा था परिवार

जिन दो श्रद्धालु की मौत हुई है, उनमें से एक प्रयागराज की है जबकि एक की पहचान नहीं हो पाई है। प्रयागराज की रहने वाली 60 वर्षीय राजमणि अपने परिवार के साथ राधाष्टमी मनाने कल शाम को ही बरसाना पहुंची थीं। आज सुबह वह लाडलीजी मंदिर में राधारानी के अभिषेक-पूजन में शामिल होने के लिए सीढ़ियों पर जा रही थी। तभी अचानक उनका दम घुटने लगा और वो बेहोश होकर नीचे गिर गई। उन्हें नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Latest news
Related news