Thursday, November 21, 2024

26 जनवरी को बाराबंकी में फहराया गया इस्लामिक झंडा, मौलवी बोले- हमारे धर्म में तिरंगा नहीं फहराते

बाराबंकी: बाराबंकी से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जनपद के सुबेहा थाना क्षेत्र के रामपुर माजरा जमीन हुसैनाबाद गांव में गणतंत्र दिवस के दिन अशरफुल उलूम इमा इमदादिया साकिन मदरसा में भारतीय तिरंगा की जगह इस्लामिक झंडा फहराया गया. झंडे को देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. साथ ही सूचना मिलने पर आनन-फानन में पुलिस और तहसील प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और झंडे को उतरवाया. पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है.

मौलवी ने कहा हमारे धर्म में तिरंगा नहीं फहराया जाता


गणतंत्र दिवस के दिन पूरे देश में उत्साह का माहौल देखने को मिला. बाराबंकी में भी जनपद वासियों में उत्साह दिखा. इसी दौरान खबर आई कि बाराबंकी की सुबेहा थाना क्षेत्र के रामपुर मजरे जमीन हुसैनाबाद गांव के अशरफुल उलूम इमा इमदादिया साकिन मदरसा में भारतीय तिरंगा की जगह इस्लामिक झंडा फहराया गया है. सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और इस्लामिक झंडे को नीचे उतरवाया. घटना की जानकारी मिलते ही लोग मदरसे के पास पहुंचने लगे. सूचना मिलने पर मौके पर सीओ और हैदरगढ़ तहसीलदार पहुंचे. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर मदरसे के मौलवी ने कहा कि हमारे धर्म में तिरंगा नहीं फहराया जाता है.

दो लोगों को लिया गया हिरासत में


स्थानीय प्रशासन ने मामले में हाफिज मोहम्मद मोहम्मद सोहराब और मोहम्मद तफ्सील तबरेज निजामुद्दीन रिजवान को गिरफ्तार किया है. सीओ हैदर गढ़ जेएन अस्थाना ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि जनपद में इस्लामिक झंडा फहराया गया है. जेएन अस्थाना ने बताया कि जानकारी मिलने वो घटना स्थल पर पहुंचे जहां मामले को सही पाया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है. सीओ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Latest news
Related news