लखनऊ। यूपी में लोग भीषण गर्मी से परेशान है। प्रचंड गर्मी पड़ने की वजह से जनता बेहाल है। यूपी के कई जिलों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। गर्मी के चलते लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गये है। तेज धूप और लू की वजह से लोगों की जान मुश्किल में है। बलिया जिला अस्पताल के आंकड़ों के मुताबिक बीते तीन दिन में हीट स्ट्रोक की वजह से 74 लोगों की मौत हो गई है।
अस्पताल में बेड फुल
मालूम हो कि बलिया जिले में पारा 43-44 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चल रहा है। अस्पतालों में डायरिया और लू के मरीजों से बेड फुल हो गए हैं। इमरजेंसी में आने वाले अधिकतर मरीजों की मौत हो रही है। शुक्रवार को भी जिला अस्पताल में 25 मरीजों की मौत हुई है। वहीं गुरुवार को 31 मरीजों की मौत हुई थी।
कोरोना काल से भी ज्यादा मौतें
आकंड़ों के मुताबिक एक सप्ताह में 101 मौत हुई है। कर्मचारियों का कहना है कि कोरोना काल में भी एक दिन में इतनी मौते नहीं हुई थी। जिन लोगों की मौत हो रही है, उनमें 50 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग की संख्या ज्यादा हैं। अचानक हो रही इतनी मौतों की वजह से अस्पताल प्रशासन में खलबली मची हुई है।
19 को मिलेगी राहत
मालूम हो कि प्रदेश में गर्मी का प्रकोप ऐसा है कि दोपहर में शहर के चौराहों पर सन्नाटा पसरा रहता है। वाराणसी में गंगा के जलस्तर में रोजाना तीन सेंटीमीटर की गिरावट दर्ज हुई है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि बिपरजॉय तूफान का असर यूपी में 19 जून को देखने को मिलेगा।