लखनऊ। यूपी के बलिया में 40 लोगों से भरी नाव गंगा नदी में पलट गई। इस हादसे में अबतक 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। स्थानीय लोगों एवं पुलिस ने डूब रहे लोगों को सुरक्षित निकाला हैं। बता दें कि सभी लोग मुंडन संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। घटना बलिया जिले के माल्देपुर गंगा घाट की है।
सरकार करेगी मदद
प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने नाव हादसे के बारे में कहा है कि मृतक के परिजनों को सरकार की तरफ से मदद की जाएगी। हादसे में तीन महिलाओं की मौत हुई है जबकि एक युवक अभी भी मिसिंग है। दुखद घड़ी में हम परिवार के लोगों के साथ खड़े हैं। पुलिस के प्रयास से बड़ी घटना होने से बच गई है।