लखनऊ। यूपी के गाजियाबाद में छेड़खानी से परेशान छात्राओं ने सीएम योगी को खून से पत्र लिखा है। उसने अपने प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रिंसिपल उनके साथ छेड़खानी करता है। पत्र में छात्राओं ने लिखा कि बाबाजी हम आपकी बेटियां हैं हमें न्याय दीजिये।
जानिए पूरा मामला
मामला वेव सिटी थाना क्षेत्र का है। छात्राओं ने सीएम योगी को पत्र लिखकर न्याय की मांग की है और आरोपितों के खिलाफ एक्शन लेने को कहा है। इस मामले में छात्राओं ने 21 अगस्त को स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई थी। जब पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो परिजन स्कूल पहुंचे, जिसके बाद प्रधानाचार्य ने परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। दरअसल स्कूल के प्रिंसिपल ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके साथ मारपीट की गयी है।
पुलिस पर धमकाने का आरोप
पुलिस की तरफ से दोनों ओर से केस दर्ज कर लिया गया है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिसपर लड़कियों ने सीएम योगी को खून से चार पन्नों का पत्र लिखा है। बता दें कि मामला शाहपुर बम्हेटा गांव के किसान आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल का है। छात्राओं ने पुलिस वाले पर भी धमकाने का आरोप लगाया है।