लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री आज़म खान आजकल मुश्किलों में फंसे हुए हैं। दरअसल आजम खान के रामपुर स्थित आवास समेत कई जगहों पर आयकर विभाग ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है। मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट से जुड़े मामले में यह कार्रवाई तीन दिनों तक चली। अब आईटी की टीम उनके घर से […]
लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री आज़म खान आजकल मुश्किलों में फंसे हुए हैं। दरअसल आजम खान के रामपुर स्थित आवास समेत कई जगहों पर आयकर विभाग ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है। मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट से जुड़े मामले में यह कार्रवाई तीन दिनों तक चली। अब आईटी की टीम उनके घर से मिले दस्तावेजों की जांच-पड़ताल कर रही है। इसी बीच आजम खान ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें इस देश का सबसे बड़ा व्यक्ति बताया है।
बता दें कि रविवार यानी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73 वां जन्मदिन था। इस मौके पर जब आजम खान से पीएम के जन्मदिन को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आज के दिन इस देश को शांति से चलाएंगे। नफ़रतें खत्म करके प्यार-मोहब्बत कायम करेंगे.. सत्ता रहे या न रहे लेकिन अपने नाम को जिंदा रखने के लिए वो ऐसा करेंगे उनसे पहले किसी ने नहीं किया हो। अच्छाई के लिए हम उनसे ऐसी उम्मीद करते हैं और उन्हें ऐसा करना भी चाहिए क्योंकि वो देश के सबसे बड़े व्यक्ति हैं।