Friday, November 22, 2024

Azam Khan: आज़म खान से ली हुई जमीन का अब क्या करेगी योगी सरकार?

लखनऊ। सीतापुर जेल में बंद आज़म खान को योगी सरकार ने बड़ा झटका दिया है। दरअसल योगी कैबिनेट ने जौहर ट्रस्ट की जमीन वापस लेने का फैसला किया है। कैबिनेट बैठक में जौहर ट्रस्ट की जमीन वापस लेने का प्रस्ताव पास किया गया है। इसी बीच इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि इस जमीन का सरकार क्या करेगी।

क्या होगा अब जमीन का

बता दें कि योगी कैबिनेट में फैसला लिया गया है कि रामपुर में स्कूल के नाम पर लीज़ पर दी गई भवन व 41 हजार 181 वर्ग फीट जमीन वापस ले ली जाएगी। इस भूमि का स्वामित्व राज्य सरकार माध्यमिक शिक्षा विभाग मे निहित किये जाने का अनुमोदन किया गया है। साल 2012 में सपा की सरकार आने पर यह जमीन आजम खान को लीज पर दी गई थी। अब जब जिला अधिकारी रामपुर की रिपोर्ट के आधार पर लीज निरस्त कर दी गई है तो ऐसे में आज़म खान का सपा कार्यालय और रामपुर पब्लिक स्कूल बंद कर दिया जायेगा।

बीजेपी नेता ने की थी शिकायत

दरअसल भारतीय जनता पार्टी के विधायक आकाश सक्सेना ने इस मामले में शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि जिस बिल्डिंग को जौहर यूनिवर्सिटी का कार्यालय संचालित करने के लिए लीज पर लिया गया। उसे लेने में आजम खान ने नियम शर्तों का उल्लंघन किया। उसके एक हिस्से में उन्होंने अपना समाजवादी पार्टी का कार्यालय बना लिया और एक में रामपुर पब्लिक स्कूल संचालित कर लिया। यह लीज के शर्तों का खुला उल्लंघन है।

Latest news
Related news