Monday, September 30, 2024

आयकर विभाग के रडार पर आजम खान, 19 टीमें 20 ठिकानों पर कर रहीं ताबड़तोड़ छापेमारी

लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री आजम खान की मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल उनके कई ठिकानों पर ईडी और आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को छापा मारा जो आज यानी गुरुवार को भी जारी है। बता दें कि बुधवार सुबह आयकर विभाग के अफसरों ने अली जौहर ट्रस्ट से जुड़े दस्तावेज खंगालने के लिए रामपुर, लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर और सीतापुर में छापा मारा है। आजम खान एवं उनके करीबियों के 20 ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि आईटी को अब तक हुए छापेमारी में आय से जुड़े कई अहम प्रमाण पत्र मिले हैं।

जानिए क्या है मामला

वहीं छापेमारी के दौरान आयकर विभाग न सिर्फ आय से जुड़े महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र बल्कि ज्वैलरी की भी जानकारी मिली है। आजम खान के खिलाफ रामपुर विधायक आकाश सक्सेना की शिकायत पर आईटी की यह कार्रवाई हो रही है। मालूम हो कि पूर्व मंत्री आजम खान के खिलाफ 2019 में जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जमीनें कब्जाने को लेकर 30 मुकदमे दर्ज हुए थे। उस समय प्रशासन की तरफ से उन्हें भू माफिया घोषित कर दिया गया था। साथ ही ईडी ने भी आजम खां के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

Latest news
Related news