लखनऊ। अयोध्या (Ayodhya) में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले राम कथा शुरू हो गई है। साथ ही 14 जनवरी से 24 मार्च तक होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देश-विदेश के लगभग पांच हजार कलाकार के शामिल होने की उम्मीद है। इनके ठहरने के लिए संस्कृति विभाग दस करोड़ रुपये से टेंट सिटी बनायेगा। इसके लिए वित्तीय स्वीकृति भी दे दी गई है।
कई देशों के कलाकार होंगे शामिल
बता दें कि नया बस स्टैंड के पास बन रही टेंट सिटी में प्रतिदिन पांच सौ लोगों के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। सभी कलाकारों की मूलभूत सुविधाओं का ख्याल रखा जायेगा। मालूम हो कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तहत अयोध्या (Ayodhya) में 14 जनवरी से 24 मार्च तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जायेगा। इसके लिए नेपाल, कंबोडिया, थाईलैंड, सिंगापुर, श्रीलंका और इंडोनेशिया के कलाकार अयोध्या आ रहे हैं। इन सभी के ठहरने और उनकी मूलभूत सुविधाओं का ख्याल संस्कृति विभाग करेगा।
दीपों से जगमग होगी अयोध्या
रामलला के स्वागत के लिए अयोध्या नगरी समेत पूरे भारत के लोग तैयार हैं। 22 जनवरी 2024 को 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड के शुभ मुहूर्त में मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसे लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां हो रही है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या के सभी देवालय, मंदिर और चौराहों पर दीप जलाया जायेगा। चौराहों को फूल-माला से सजाया जाएगा। वहीं पीएम मोदी के निर्देश पर 14 जनवरी को मकर सक्रांति से स्वच्छता अभियान शुरू किया जायेगा।