Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Ayodhya: स्वामी प्रसाद मौर्य ने महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट के नए नाम का किया स्वागत

Ayodhya: स्वामी प्रसाद मौर्य ने महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट के नए नाम का किया स्वागत

लखनऊ। अपने विवादित बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में बने एयरपोर्ट के नाम की तारीफ की है। देवरिया पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि के नाम पर एयरपोर्ट का नाम होना स्वागत योग्य है। लेकिन साथ में ही स्वामी प्रसाद ने […]

Advertisement
स्वामी प्रसाद मौर्य
  • December 29, 2023 11:19 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। अपने विवादित बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में बने एयरपोर्ट के नाम की तारीफ की है। देवरिया पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि के नाम पर एयरपोर्ट का नाम होना स्वागत योग्य है। लेकिन साथ में ही स्वामी प्रसाद ने बड़ी मांग कर दी। उन्होंने कहा कि राम मंदिर में भी वाल्मीकि समाज का पुजारी बनाया जाए।

राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा में होंगे शामिल

इस दौरान उनसे जब पूछा गया कि वो राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जायेंगे या नहीं इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण पत्र मिलेगा तो विचार करेंगे। वहीं प्रेसवार्ता के समय स्वामी प्रसाद मौर्य सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर पर भी भड़के हुए नजर आये। उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर सपा की चिंता न करें बल्कि अपना आकलन करें। राजभर कुर्सी के भूखे हैं और इसी वजह से दर-दर ठोकरे खा रहे हैं।

पीएम मोदी कल करेंगे उद्घाटन

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को अयोध्या दौरे पर आने वाले हैं। इस दौरान वो महर्षि वाल्मिकी एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। एयरपोर्ट के पहले स्टेज का काम खत्म हो गया है, इसे बनाने में 1,450 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।


Advertisement