लखनऊ। 22 जनवरी को होने वाली प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। रामभक्तों का अयोध्या (Ayodhya) पहुंचना शुरू हो गया है। इसी बीच श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा है कि सभी लोग 23 जनवरी से रामलला के दर्शन के लिए आ सकते हैं। 23 जनवरी से सभी के […]
लखनऊ। 22 जनवरी को होने वाली प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। रामभक्तों का अयोध्या (Ayodhya) पहुंचना शुरू हो गया है। इसी बीच श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा है कि सभी लोग 23 जनवरी से रामलला के दर्शन के लिए आ सकते हैं। 23 जनवरी से सभी के लिए राम मंदिर खुला रहेगा।
चंपत राय ने जानकारी दी कि राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 16 जनवरी यानी मंगलवार से कार्यक्रम शुरू हो जायेगा। प्राण-प्रतिष्ठा के समय गर्भगृह में पीएम नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास और प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।
बता दें कि भारत की सभी प्रमुख नदियों का जल अयोध्या पहुंच चुका है। इन जलों से रामलला का अभिषेक किया जायेगा। प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और नृत्यगोपाल दास अपने विचार रखेंगे। वहीं प्राण-प्रतिष्ठा से पहले रामलला की प्रतिमा की जल वास, अन्न वास, शैया वास, औषधि वास और फल वास पूजा होगी। प्रकांड विद्वान गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ द्वारा तय मुहूर्त के अनुसार दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी।