Saturday, November 23, 2024

Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाएंगी मुलायम की बहू अपर्णा यादव, मिला निमंत्रण

लखनऊ। रघुनंदन के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू हो गया है। आज यानी गुरुवार को अनुष्ठान का तीसरा दिन है। आज तीसरे दिन गर्भगृह में रामलला अपने आसन पर विराजमान हो गए हैं। रामलला की रामयंत्र पर स्थापना की गई हैं। पूरा देश राममय हो चुका है। सभी इस ऐतिहासिक पल को अपनी आंखों से देखना चाहते हैं। प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव को भी कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण मिला है।

राम निर्विवाद, न हो कोई विवाद

अपर्णा यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज वो बेहद खुश हैं कि उन्हें निमंत्रण पत्र मिला है। उन्होंने कहा कि इससे बड़ी और ख़ुशी की बात मेरे लिए नहीं हो सकती। प्राण प्रतिष्ठा के लिए सहस्त्र पीढ़ियां बीत गई। कितने लोगों ने व्रत रखे, उपवास रखे और साधना की। कितने लोगों ने आज तक चप्पल नहीं पहनी क्योंकि उन्होंने प्रण ले रखा था कि जब तक मंदिर नहीं बन जायेगा तब तक नंगे पांव चलेंगे। राम मेरे इष्ट हैं, हमेशा से मैंने यही कहा है कि भारत का चरित्र और संस्कार वो राम हैं। इस मामले में कोई विवाद नहीं होना चाहिए। मैं सबसे यहीं कहूंगी कि राम विवाद के अंग नहीं है वो तो निर्विवाद हैं।

कोई मुझे भी इनवाइट कर दे

भारत में मशहूर तंजानिया के इंफ्लूएंसर किली पॉल ने राम सिया राम भजन गाते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि मैं अयोध्या आने को कितना व्याकुल हूं। कोई मुझे इनवाइट कर दे क्योंकि मैं भी भगवान राम से आशीर्वाद लेना चाहता हूं।

भावुक होकर ट्रस्ट को सौंपी मूर्ति

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समय जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहा है लोगों में उल्लास बढ़ता जा रहा है। मूर्तिकार योगीराज ने रामलला की मूर्ति को प्रणाम किया और भावुक होकर ट्रस्ट को सौंप दिया। बता दें कि रामलला की मूर्ति की सुरक्षा के लिए एटीएस की टीम समेत 200 पुलिसकर्मी लगाए गए थे।

कमांडोज ने निकाला सिक्योरिटी मार्च

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश एटीएस के 150 से ज्यादा कमांडोज रामपथ से लेकर हनुमानगढ़ी और राम मंदिर तक जाने वाले रास्ते पर तैनात किये गए हैं। शहर में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यूपी एटीएस के कमांडोज ने सिक्योरिटी मार्च निकाला।

Latest news
Related news