लखनऊ। रामलला (Ram Lala) की प्राण प्रतिष्ठा होने में अब सिर्फ 9 दिन बाकी रह गए हैं। इस अवसर को खास बनाने के लिए भव्य तैयारियां की जा रही है। पूरा देश इस ऐतिहासिक दिन को अपने आंखों से देखने के प्रतीक्षारत है। राम मंदिर परिसर का अचूक सुरक्षा घेरा तैयार हो रहा है। अयोध्या को किले में तब्दील किया जा रहा है। वहीं प्राण-प्रतिष्ठा में आने वाले मेहमानों को देसी व्यंजनों का स्वाद चखने को मिलेगा।
50 तरह का व्यंजन परोसा जायेगा
बताया जा रहा है कि मेहमानों को शुद्ध सात्विक भोजन परोसा जायेगा। अलग-अलग राज्यों की पहचान वाले व्यंजन बनेंगे। बिहार का लिट्टी चोखा, जाबी तड़का, दक्षिण भारतीय मसाला डोसा और इडली सांभर, राजस्थानी दाल बाटी चूरमा, बंगाली रसगुल्ले और भी कई तरह के व्यंजनों को मेन्यू में रखा गया है। मेहमान 50 तरह के व्यंजन का स्वाद चखेंगे।
प्रतिदिन रुकेंगे 30 हजार लोग
वहीं योगी सरकार प्रतिदिन 30 हजार लोगों के रुकने का इंतजाम करेगी। दरअसल सीएम योगी ने मेजबान बनकर 22 जनवरी के बाद दूसरे प्रदेश के लोगों को अयोध्या आने के लिए आमंत्रित किया है। इसे ध्यान में रखते हुए उनके रहने-खाने, साफ़-सफाई आदि में कोई कमी न हो इसके लिए सीएम ने खुद खाका तैयार कर अफसरों को टास्क दिया है। सरकार के निर्देश पर प्रशासन प्रतिदिन 30 हजार लोगों के रुकने की व्यवस्था की तैयारी कर रहा है।