Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Ayodhya Ram Mandir: सीएम योगी ने सोलर बोट का किया शुभारंभ, सरयू के किए दर्शन

Ayodhya Ram Mandir: सीएम योगी ने सोलर बोट का किया शुभारंभ, सरयू के किए दर्शन

लखनऊ। रघुनंदन के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू हो गया है। आज शुक्रवार यानी 19 जनवरी को अनुष्ठान का चौथा दिन है। 22 जनवरी को भव्य मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। गुरुवार को रामलला की मूर्ति को गर्भगृह में बने आसन पर स्थापित कर दिया गया। आज वैदिक […]

Advertisement
  • January 19, 2024 9:30 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। रघुनंदन के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू हो गया है। आज शुक्रवार यानी 19 जनवरी को अनुष्ठान का चौथा दिन है। 22 जनवरी को भव्य मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। गुरुवार को रामलला की मूर्ति को गर्भगृह में बने आसन पर स्थापित कर दिया गया। आज वैदिक मन्त्रों के साथ औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास किया गया। इसी बीच प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में सोलर बोट का शुभारंभ किया। सोलर बोट में सवार होकर सीएम योगी ने सरयू के दर्शन किये। अब श्रद्धालुओं को सोलर बोट की भी सुविधा मिलेगी।

सीएम ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य से की मुलाकात

सीएम योगी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों का जायजा लिया। वो करीब 5 घंटे अयोध्या में रहेंगे। सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन कर रामलला का आशीर्वाद लिया। वो रामलला की आरती में भी शामिल होंगे। सीएम योगी ने नेपाली बाबा आश्रम में पूजा अर्चना भी की। इसके अलावा सीएम योगी राम कथा संग्रहालय और सरयू अतिथि ग्रह भी जायेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था का भी जायजा लेंगे। सीएम योगी ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मुलाकात की।

फूलों से सजाया गया राम मंदिर

वहीं प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर राम मंदिर करीब-करीब तैयार हो गया है। मंदिर को फूल-मालाओं से सजा दी गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के सामने फोटो भी खिंचवाई है। इधर आज शाम 7 बजे से श्रद्धालु अस्थाई राम मंदिर में दर्शन नहीं कर पाएंगे। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी को लेकर यह फैसला लिया गया है। 23 जनवरी की सुबह से रामभक्त भव्य राम मंदिर में रामलला का दर्शन कर सकते हैं।


Advertisement